निवाड़ी में बेखौफ दौड़ती ओवरलोड बसें





निवाड़ी मध्य प्रदेश निवाड़ी जिला अंतर्गत सेंदरी थाना क्षेत्र की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रही ओवरलोड बसें हादसे को निमंत्रण दे रही है ओवरलोड बसें कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा पहले भी इस सड़कों पर हादसे हो चुके हैं मगर सेंदरी थाना पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रहती है  ऐसा नहीं है कि सेंदरी थाना पुलिस को सेंदरी थाने से निकलती है ओवरलोड बसें दिखती ना हो मगर पुलिस बसों को नजरअंदाज करके तमाशबीन बनी रहती है इतनी तेज यह बसें निकलती है सेंदरी थाने से लोग सड़कों पर चलने वाले अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं उनको एक भय बना रहता है इन बसों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि यह बस वाले बेखौफ तरीके से तेज रफ्तार में ले जाते हैं ओवरलोड बसे और बसों की छतों पर मधुमक्खियों की तरह झुंड के झुंड लटके रहते हैं मगर इस ओर सेंदरी थाना पुलिस कार्रवाई करने की वजह तमाशबीन बनी हुई है अब देखना यह होगा की यह सेंदरी थाना से निकलने वाली यह ओवरलोड बसें क्या इसी तरह चलती रहेंगी या इन बसों पर सेंदरी थाना पुलिस कार्रवाई कब करेगी और ओवरलोडिंग का सिलसिला कब रुकता है अब देखना होगा या किसी बड़े हादसे का इंतजार है पुलिस प्रशासन को


उपेंद्र द्धिवेदी