बदायूँ में तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का हुआ आयोजन



बदायूं बिल्सी-  रामदास बृजलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल नगला दल्लू मैं चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का समापन हुआ शिविर का निरीक्षण राकेश कुमार कश्यप और ओमपाल श्रीवास्तव ने किया वही प्रथम द्वितीय और तृतीय टोली को सम्मानित भी किया प्रशिक्षक नंदराम शाक्य ने स्काउट गाइड प्रतिज्ञा नियम और समाज सेवा देश सेवा के पाठ पढ़ाए  और देशभक्तों के बारे में विस्तार से जानकारियां दी इस अवसर पर प्रबंधक राम किशोर श्रीवास्तव राजेश सिंह अवनीश कुमार रूम सिंह राजीव चौहान गुंजन महेश्वरी मनीष चेतन माधुरी शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे स्कूल प्रधानाचार्य सोमवीर यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया

गोविंद सिंह राणा बदायूं