सिंगरौली। प्राइवेट कॉलेजों के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के नियमों का खुला धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है इन कॉलेजो के द्वारा जिला प्रशासन के नाक में दम कर रखा है लिहाजा बेख़ौफ़ छात्र-छात्राओं के सुख सुविधाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं एवं शिक्षा अस्तर को उच्च ना बनने में ग्रहण बन रहे है।
कॉलेज रोड के अंदर एनआईसीटी कॉलेज देखने मे तो 3-4 मंजिला भवन हैं लेकिन वाहन पार्किंग के नाम पर बदहाली है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने के कारण गाड़िया सड़क पर ही खड़ी होती है। सबसे अहम बात तो यह है कि कॉलेज के पास ना तो खुद की बाउंड्री है ना ही पार्किंग जिससे आये दिन छोटी छोटी दुर्घटनाएं सुनने में आती रही है। लेकिन कॉलेज के संचालक को पार्किंग की कोई चिंता नही है,आसपास के लोगो के विरोध के बाद संचालक सरकार का सत्ता में होने का धौंस देता है।
आवागमन बाधित,आये दिन लगता है लंबा जाम
नवागत कलेक्टर के कमान संभालने के बाद जिले की यैसे कॉलेजो पर अभी कार्यवाही नही हो पाई,खबरों के बाद व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आती नजर आ रही है,लेकिन कुछ चंद्र लोगो के निजी स्वार्थ के कारण यातायात व्यवस्था सहित शहर की सुंदरता पर ग्रहण सा लगता दिख रहा है। एनआईसीटी कालेज के संचालक के मनमानियों से आसपास के रहवासी भी त्रस्त है क्योंकि उनका भी आना जाना दूभर है। इतना ही नही आये दिन सड़क पर जाम लगता है। अगर इनकी इस कॉलेज की जांच की जाए तो ना जाने कितनी कमिया व शिक्षा का बाजारीकरण नजर आएगा।।
संचालक,अपनी पकड़ का देता है धौस
साथी कॉलेज से 300 मीटर दूर वैसे तो 3-4 मंजिला है लेकिन यहाँ पार्किंग की व्यवस्था नही है। जिससे सड़क पर ही अपनी गाड़िया लगा देते है। इस अव्यवस्था के बारे में छात्रों द्वारा कई बार संचालक को बताई लेकिन संचालक अपनी अकड़ से बाज नहीं आ रहा जिससे साफ हो जाता है कि जिला अधिकारी भी कार्यवाही करने में आगे नहीं आ रहे हैं जहां एक ही बिल्डिंग में दोनों कालेज भी संचालित हैं ।।
*शेष खबर अगले अंक में*