बिजली कटौती पर मचा हाहाकार ग्रामीणों ने किया चक्का जाम




शक्तिनगर ( बीना  क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिसीरा के राजस्व गाँव में बिना किसी अग्रिम सूचना के दिन सोमवार सुबह से ही बिजली सप्लाई बाधित कर दी जाती है, पूरे दिन पंचायत भर के लोग त्राहिमाम करते नजर आए लेकिन जैसे सी सूरज ने करवट लिया,क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व पत्रकार आदरणीय श्री के सी शर्मा जी ने मामले को नजदीक से समझा, तथा एक युवा नेता आनन्द ने अपना पक्ष साफ किया की जो भी व्यक्ति  गलती करता है सजा का हकदार वो है, पूरी क्षेत्र की बिजली काट देना बिलकुल अन्याय है, ग्राम प्रधान ने विभाग के इस कार्यवाही को अनैतिक बताया,

रात्रि के लगभग 9:30pmबजे ही थे, कि अचानक लोगों के गुस्से ने एक बड़ा रौद्र रूप धारण कर लिया तथा मिसीरा मे स्थित नेशनल हाइवे को लोगों द्वारा चक्काजाम कर दिया गया,

लेकिन हद तो तब हो गयी जब 1:30घंटे से बाधित सड़क सेवा का संज्ञान लेने कोई भी सरकारी नुमाइंदा वहा नही पहुंचा,जबकि इतने समय कुछ भी अनहोनी होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता था।
बावजूद इसके किसी को भी यहा की जनता की कोई फिक्र नही रही, फिर क्या था लोगो ने अपना विरोध दर्ज किया,

इस बीच एस0डी0ओ0 साहब से बात की गई तत्पश्चात लोगों के विरोध को देखते हुए
 एस0डी0ओ0 पिपरी जे0ई0 को कड़े शब्दों में आदेश दिये की तत्काल प्रभाव से आप मिसीरा पंचायत की बाधित बिजली को बहाल करवाएं,
क्योंकि आपने बिना किसी सूचना के , तथा जिनका बिल बाकी है उनका कट आउट करना चाहिए,

फिर क्या था जे0ई0 का आदेश पहूचते ही लाईनमैन पहुचे व बिजली को बहाल किया, फिर जाकर सड़क को संचालित कर दिया गया,मौके पर पंचायत मिसीरा प्रधान, सदस्य प्रतिनिधि, व आम जनता मौजूद रही,
तत्पश्चात पूरी जनता मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी,,,,