Pappu Jaiswal
सूरजपुर – छत्तीसगढ़ शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर के नवीन नियुक्ति तिथि 25.जनवरी.2019 के तहत् शासन के नियुक्ति नियम निर्देश कंडिका क्रमांक-8.5 के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका बिना किसी सूचना के लगातार एक माह से अधिक अवधि तक अनुपस्थित रहती हैं तो परियोजना अधिकारी अनुपस्थिति के कारण पर पर्यवेक्षक से जाॅंच एवं प्रतिवेदन प्राप्त कर अंतिम अवसर दिये जाने प्रावधान है। सेक्टर -केशवनगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री पुजा गुप्ता आं0बा0 केन्द्र सतपता खुटनपारा-02, सेक्टर -विश्रामपुर शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता सिंह आं0बा0 केन्द्र शिवाजी वार्ड क्र0-07 दिपेन्द्र पंडित लाईन विश्रामपुर, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती रिंकी सिंह आं0बा0 केन्द्र शिवाजी वार्ड गिरी लाईन विश्रामपुर, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती नकासो बाई आं0बा0 केन्द्र डिपार्टमेंटल कालोनी विश्रामपुर, सेक्टर -विश्रामपुर ग्रामीण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनुराधा सिंह आं0बा0 केन्द शिवनंदनपुर तलवापारा-02, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती महालक्ष्मी आं0बा0 केन्द्र शिवनंदनपुर गंवटियापारा-02, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती मानमती आं0बा0 केन्द्र शिवनंदनपुर गंवटियापारा-02, आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती कमला आं0बा0 केन्द्र हर्राटिकरा जूनाढोंढ़ी, सेक्टर -सूरजपुर शहरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कु0 सोनम मिश्रा आं0बा0 केन्द्र भगत सिंह वार्ड, क्र0-07, पुराना बाजारपारा सूरजपुऱ, सेक्टर -सूरजपुर-02 आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती प्रियदर्शनी आं0बा0 केन्द्र पचिरा खालपारा, उल्लेखित अुनसार आं0बा0 कार्यकर्ता लंबे समय से अनुपस्थित हैं। जिन्हे पर्यवेक्षकों के जाॅंच उपरान्त सुनवाई का अंतिम अवसर दिया गया था, संबंधितों के द्वारा किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया, ना ही कार्य पर उपस्थित हुए। फलस्वरूप जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुमोदन उपरान्त कार्यकर्ता/सहायिकाओं की सेवा समाप्त की गई है।