सोशल ऑडिट जांच में मिली कमियों पर कोई बक्सा नही जाएगा



के के मिश्रा / हरीश सिंह
सन्त कबीर नगर { ब्रह्म पुकारम } विकास खण्ड मेहदावल के अंतर्गत ग्राम पंचायतो मे वर्ष 2018 / 19 मे कराये गये विकास कार्यो की चयनित सोशल आडिट टीमो द्वारा स्थलीय जांच करायी जा रही है । नामित टीमो के सदस्य निर्धारित तिथि से पहले सम्बन्धित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानो से मिलकर बिना जांच पड़ताल व बैठक किये जेबे गरम करके चले जा रहे है । जिससे जहां सोशल आडिट बैठक का उद्देश्य पारदर्शिता , सहभागिता और जवाबदेही तार - तार हो रही है वही कही न कही प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त अभियान को ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है ।
बताते चले कि आज डमरूबर , भिटियाकला , दादरा , ददियाकला , बिसौवा , भवरा और चिकनियाडीह , धौरापार मे सोशल आडिट टीमो द्वारा विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन होना था । जिसमे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डमरूबर ने बताया कि मेरे यहां कोई जांच टीम आयी ही नही बल्कि ब्लाक पर बुलाया गया है हम वही जाकर मिल लेगे । वही ग्राम पंचायत ददियाकला और धौरापार के ग्राम प्रधान जांच के दौरान भाग खड़े हुए । इतना ही नही ग्राम पंचायत दादरा के प्रधान द्वारा मजदूरो का जाब कार्ड एवं कराये गये कार्यो का कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नही कराया गया , मौखिक रुप से उसने कहा कि जनता के द्वारा मै चुना गया हूं जनता के सिवा किसी जांच टीम आदि को मै नही जानता जिसको जो लिखना पढ़ना है वो लिखे पढ़े । इस सम्बन्ध मे जिला विकास अधिकारी से जानकारी हासिल करनी चाही जो खण्ड विकास मेहदावल मे बैठे थे ने सवाल के जबाब मे बताया कि नामित टीमो द्वारा सोशल आडिट करायी जा रही है इसे पूरा हो जाने दीजिए कमिया मिलने पर कोई बक्शा नही जायेगा ।