निकाह का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म



गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा एक युवती से निकाह का वादा कर कर कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है उसके बाद युवक द्वारा निकाह से मना करने पर युवती ने इसकी शिकायत घरवालों के साथ मिलकर पुलिस से की है मिली जानकारी के अनुसार मसूरी  थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती के चाचा ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय युवक राशिद ने पड़ोस में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती को पहले अपने प्रेम जाल के चंगुल में फंसाया और फिर उसी से शादी करने का वादा किया इसके बाद वह 1 दिन युवती को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया और उससे दुष्कर्म किया इसके बाद आरोपी ने युवती को शांत करने के लिए शादी का झांसा दे दिया जिसके बाद वह युवती से कई बार दुष्कर्म करता रहा लेकिन जब युवती ने युवक से शादी करने का दबाव बनाया तो वह साफ मुकर गया युवती ने आपबीती अपने घर वालों को बताई तो उनके घर वालों ने भी युवक से शादी करने की बात कही लेकिन वह नहीं माना तो युवती के घरवालों ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है