ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर लोग घायल






धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के एनएच-3 पर चम्बल पुल के पास बाजरे की फसल काटने जा रहे ट्रैक्टर सवारों को पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर  मार दी. ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर सवार 5 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. यहां उपचार के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया जबकि 4 घायलों की गंभीर हालत को देखते उन्हें उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है.
कोतवाली थाना के उप निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि भरतपुर और अलवर जिले के रहने वाले 5 लोग ट्रैक्टर को लेकर मध्य प्रदेश में बाजरा की फसल काटने के लिए जा रहे थे. चंबल पुल पर ट्रैक्टर की लाइट खराब हो जाने की वजह से ट्रैक्टर चालक ने लाइट ठीक करने के लिए ट्रैक्टर को रोक लिया. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा ट्रैक्टर को टक्कर मार दिए जाने से हादसे में अलवर निवासी मुशर्रफ की मौत हो गई. इस दुर्घटना में भरतपुर निवासी अनीस, जमशेद और इमरान के साथ अलवर निवासी आस मोहम्मद घायल हो गए
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस मौके से फरार हुए ट्रक चालक की तलाश कर रही है