सोनभद्र मौसम की मार से किसानों बेहाल होते जा रहे हैं।कभी धूप से तो कभी पानी से फसलें खराब होती चली जा रही हैं।अभी पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात से दुद्धि तहसील क्षेत्र के महुली के फुलवार, जोरुखाड़, पतरिहा, महुली आदि गाँवो में फसलों को ब्यापक छति बताई जा रही है।फुलवार गांव के रामनरायन गुप्ता पुत्र बेचन के गाटा संख्या 2246,2247,2248 तथा 1887 में लगा करीब तीन बिगहा में लगा धान का फसल पूरी तरह से पानी से सड़ कर काला हो गया है।वहीं फुलवार के ही उमेश,अनिल,अम्बिका आदि लोगों का लगभग एक बिगहा में लगा टी व उरद की फसल भी बारिस की पानी से खराब हो गया है।इसके अलावा जोरुखाड़ के रामशंकर,श्रवण, बिरझु आदि किसानों का धान, तिल व उरद की फसल पानी से भीगकर खराब हो गई है।इसी तरह से महुली छेत्र के पतरिहा, महुली,कोरगी आदि गाँवो के किसानों को भी बरसात के पानी से किसानों का फसल भीगकर खराब हो गया है।छेत्र के मुकेश गुप्ता, दिलीप,विश्वनाथ, रामनरायन, उमेश आदि किसानों ने छेत्रिय लेखपाल के साथ ही उपजिलाधिकारी दुद्धि का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पीड़ित किसानों को छतिपूर्ती दिए जाने की मांग की है।