नोएडा के सेक्टर 74 में गांधी जयंती के अवसर पर भारत जागरूक नागरिक संगठन के द्वारा आयोजित मैथ्स एंड साइंस ओलंपियाड समापन समारोह हुआ। संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल ने बताया कि वह हर साल 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर नोएडा शहर में सभी बच्चों के लिए यह विशेष प्रकार का ओलंपियाड कराए जाते हैं।अंडर प्रिविलेज बच्चों एनजीओ के बच्चे एवं सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए पूर्णतया निशुल्क है। यह ओलंपियाड छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के लिए बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में गांधीजी के बारे में उनके सिद्धांत के बारे में बच्चों को सिखाया जाता है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में समानता एवं समरसता की भावना लाना है तथा सभी को समान अवसर प्रदान करना है।बच्चा किसी भी परिवेश का हो उसमें आत्म गौरव आत्मसम्मान एवं कर्मठ होना चाहिए। इस बार 4 बच्चे एनजीओ के, और 8 प्राइवेट या कान्वेंट स्कूल के बच्चे सफल हुए सफल हुए।जबकि गत वर्ष एक ही बच्चा एनजीओ का सफल हुआ था। इस बार खुशी आदित्य अदिति अभिजय सम्यक विराज भविष्य रेखा बोबी मरजीना आरणी और जेनब बच्चे सफल रहे। सभी बच्चों को ट्राफी दी गई।
इस बार कार्यक्रम में बच्चों को साफ सफाई से फायदा एवं पॉलिथीन के प्रयोग से हानि के बारे में बताया गया। बच्चों एवं उनके अभिभावकों से पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का संकल्प लिया गया।आज के कार्यक्रम में गौतम बरनवाल सुभाष चौहान, अभिजीत शैलेंद्र वर्णवाल जे के जैन मौजूद रहे।
शैलेंद्र वर्णवाल