ब्रेकिंग न्यूज़ -कमलेश तिवारी हत्याकांड का खुलासा गुजरात से पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला



ब्रेकिंग न्यूज़

नई दिल्ली :कमलेश तिवारी हत्याकांड में गुजरात में पकड़े गए तीन आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया है. एएनआई के मुताबिक गुजरात ATS के डीआईजी हिमांशु शुक्ला ने इस बात का दावा किया है.  उधर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है कि हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या  2015 में की गई एक विवादित टिप्पणी को लेकर की गई है. इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और 2 लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि सूरत से हिरासत में लिये गये संदिग्धों के नाम मोहसिन शेख, फै़जान और रशीद अहमद हैं तथा अभी तक इस घटना का आतंकवाद से संबंध होने का पता नहीं चला है. उत्तर प्रदेश के डीडीपी ने बताया कि कमलेश तिवारी के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी अनवारूल हक और नईम काजमी के नाम हैं और उन्हें भी हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है.  उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी राशिद पठान ने ये प्लान बनाया था और मौलाना मोहसिन शेख ने प्रेरित किया.