आम आदमी पार्टी नोएडा में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर के विरोध में राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट की पेशकार को सौंपा ज्ञापन






 दिनाँक 11 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी नोएडा ने पिछले दिनों झांसी जनपद में पुष्पेन्द्र यादव की पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी एनकाउंटर में हत्या किए जाने के विरोध में नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट जी  की पेशकार मीरा गुप्ता को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा यहाँ पर नोएडा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है। कि इस घटना की जांच हाइकोर्ट की निगरानी में एस आई टी से करायी जाए व पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय।
 

 नोएडा प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी आज उत्तर प्रदेश के हर जिले में इसी प्रकार का विरोध दर्ज करा रही है इस अवसर पर जिला प्रवक्ता ए के सिंह,जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम,एस सी शर्मा,संगठन प्रभारी, परशुराम चौधरी, अलीका जी,नोएडा सचिव जबर सिंह कैंतुरा ,संध्या तिवारी,दिनेश सिंह,राजेन्द्र सिंह तोमर, अजीत सिंह,जयकिशन, अब्दुल माज़िद,श्रीकांत वैध, हरिओम आदि उपस्थित रहे।