बदायूँ गौरव क्लब,शकील बदायूँनी स्मृति क्लब एवं बदायूँ गौरव महोत्सव के संयुक्त तत्वाधान में नगरपालिका हाल बदायूँ में आयोजित प्रथम शकील बदायूँनी स्मृति महोत्सव में अंतिम दिन में अंतिम कार्यक्रम शकील बदायूँनी की याद में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कविसम्मेलन आयोजित किया गया । ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ़ पप्पू भैया रहे एवं अध्यक्षता असरार अहमद मुज़्तर व संचालन सुप्रसिद्ध शायर हिलाल बदायूँनी ने किया ।
कार्यक्रम में कवि व शायरों ने देर रात्रि तक अपने अपने कलाम से बदायूँ की शान शकील बदायूँनी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम के अंत मे बदायूँ गौरव महोत्सव एवं शकील बदायूँनी स्मृति क्लब के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सम्मानित किया ।
ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आगाज़ सरस्वती वंदना से षटवदन शंखधार ने एवं नात शरीफ से असरार अहमद मुज़्तर ने किया ।
तत्पश्चात शायर व कवियों ने कविताओं व शायरी के माध्यम से शकील बदायूँनी का मनन किया ।
लखनऊ से आये हास्य व्यंग्य के प्रसिद्द कवि विपिन मलिहाबादी ने पड़ा
कोई खाता न बही है ।
पत्नी जो भी कहे वो सही है ।
आमिर बदायूँनी ने कहा
तेरी तस्वीर को सामने रखके हम ।
हाले दिल उससे कहते रहे रात भर ।
पीलीभीत से आये कवि संजय पांडे ने कहा
यही तो जिंदगी की रहगुज़र है ।
कोई है ज़ेर तो कोई ज़बर है ।
रिठौरा से आये वरिष्ठ साहित्यकार राजेश शर्मा ने कहा
चर्चे मेरे हर सू होते हर लैब पर अफसाना है ।
इतनी मुहब्बत करके देखो लोग कहें दीवाना है ।
उमेश त्रिगुणायत पीलीभीती ने कहा
मुहब्बत में अहदे वफ़ा चाहता हूँ ।
मैं केवल नफा ही नफा चाहता हूं
संचालन कर रहे सुप्रसिद्ध शायर हिलाल बदायूँनी ने शकील बदायूँनी को याद करते हुए कहा
तेरे कलामे तग़ज़्ज़ुल की जान क़ायम है ।
तेरे वुजूद का अब तक गुमान क़ायम है ।
बढ़ाया है तेरे नग़मों ने मौसिकी का वक़ार ।
शकील तुझसे बदायूँ की शान क़ायम है ।
हास्य कवि पवन शंखधार ने कहा
जब से भारतीय संस्कृति बदनाम हुई है
तब से गली मोहल्ले में मुन्नी बदनाम हुई है ।
इरफान आबिद बरेलवी ने कहा
जब तलक मुल्क में जिंदा हैं सुख़नवर आबिद ।
मुल्क हिन्दू या मुसलमान नहीं हो सकता ।
सगीर बदायूँनी ने कहा
दोस्तों तुम गुरूर मत करना ।
नेकियों से ये दूर करता है ।
असरार अहमद मुज़्तर बदायूँनी ने कहा
फिर हंसने की कोशिश की है ।
आँखोँ से आँसू छलके ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने शकील बदायूँनी को याद करते हुए कहा
उज्ज्वल वशिष्ठ ने कहा
हिमायत इस क़दर की है शजर की ।
परिंदों में भी है चर्चा हमारा ।
मुशायरा कविसम्मेलन में इसके अलावा जयवीर चंद्रवंशी , शैलेन्द्र मिश्र देव , अचिन मासूम आदि ने भी काव्यपाठ किया ।
मुशायरा कवि सम्मेलन में विभिन क्षेत्र की प्रतिभाताओं को शकील बदायूँनी नैशनल एवार्ड , शकील बदायूँनी राज्य एवार्ड , शकील बदायूँनी समाज शिरोमणि एवार्ड प्रदान किये गए । कार्यक्रम में युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुवदेव गुप्ता , बॉलीवुड एक्टर रज़ा खान , ऋतुराज खुसारिया करुणेश राठौर कौशल राठौर रफत खान निशांत पाठक , बबलू राणा गोविंद सुभाष भारद्वाज अलंकार तोमर अमित दीक्षित गौरव पाठक विभांशु दत्त आदि मौजूद रहे ।
गोंडा व्यूरो से गोविंद राणा की रिपोर्ट