दुद्धी - नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिवा जी तालाब की साफ सफाई आगामी महापर्व छठ पूजा को देखते हुए साफ सफाई का कार्य शुरू कर दी गई है । वही शिवा जी तालाब स्थित मंदिरों , सीढ़ियों की साफ सफाई व रंगरोहन का कार्य चल रहा है । नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने बताया कि महापर्व छठ पूजा वर्षों से नगर व आस पास के क्षेत्र के श्रद्धालुओ के द्वारा शिवजी तालाब पर छठ मईया की पूजा की जाती है । उसी के क्रम आज से छठ घाट की साफ सफाई व रंगरोहन का कार्य चल रहा है । छठ पूजा को देखते हुए छठ घाट के साफ सफाई में सुरेंद्र जायसवाल ,दीपक मद्देशिया, रूपेश जौहरी , प्रेमनारायण सिंह , सहित काफी संख्या में दुद्धी नगरवासियों ने भी अपना सहयोग किया।
महापर्व छठ पूजा को लेकर दुद्धी के शिवाजी छठ घाट की साफ सफाई शुरू
दुद्धी - नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिवा जी तालाब की साफ सफाई आगामी महापर्व छठ पूजा को देखते हुए साफ सफाई का कार्य शुरू कर दी गई है । वही शिवा जी तालाब स्थित मंदिरों , सीढ़ियों की साफ सफाई व रंगरोहन का कार्य चल रहा है । नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी ने बताया कि महापर्व छठ पूजा वर्षों से नगर व आस पास के क्षेत्र के श्रद्धालुओ के द्वारा शिवजी तालाब पर छठ मईया की पूजा की जाती है । उसी के क्रम आज से छठ घाट की साफ सफाई व रंगरोहन का कार्य चल रहा है । छठ पूजा को देखते हुए छठ घाट के साफ सफाई में सुरेंद्र जायसवाल ,दीपक मद्देशिया, रूपेश जौहरी , प्रेमनारायण सिंह , सहित काफी संख्या में दुद्धी नगरवासियों ने भी अपना सहयोग किया।