जब राम भक्ति में भावविभोर होकर थिरकने लगे सांसद और विधायक

पंकज पाराशर छतरपु
धार्मिक आयोजनों में दिग्गज नेताओं का अनोखा अंदाज है l मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा से बीजेपी विधायक संजय पाठक हमेशा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते है। कभी वे शिवभक्ति में डूब कर भक्तों के साथ जमकर नाचते है तो कभी रामलीला में ठुमके लगाते हुए नजर आते है। एक बार फिर उनका एक नया अंदाज देखने को मिला है। दरअसल, जिसमें विधायक संजय पाठक, खजुराहों सांसद वीडी शर्मा के साथ जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे है। मामला विजयराघवगढ़ के पिपरिया कला के रामलीला मंच का है। यहां विजयराघवगढ़ विधानसभा के बीजेपी विधायक संजय पाठक और सांसद वीडी शर्मा विजयराघवगढ़ विधानसभा में गांधी यात्रा के दौरान पिपरिया कला में पहुँचे थे। यहां रात के वक्त रामलीला का आय़ोजन किया गया था। डोल की तेज आवाज और लोगों के जोश को देख संजय पाठक अपने आप को रोक नही पाए और उठकर सीधा  मंच पर चले गए। पहले उन्होंने हाथ में माइक लेकर गाना गया और फिर नाचना शुरु कर दिया। वहीं उन्होने खजुराहो संसाद वीडी शर्मा को भी अपने साथ खींच लिया। इस दौरान उपस्थि​त लोगों ने पैसों से न्योछावर भी किया। हालांकि यह पहला मौका नही है।इससे पहले सावन में कटनी में आयोजित एक कार्यक्रम में संजय पाठक  शिवभक्ती में डूबे भक्तों के साथ थिरकते हुए नजर आए थे। उनके साथ अभिनेता राजपाल यादव भी मंच पर मौजूद थे और दोनों ने जमकर हाथ पकड़कर डांस किया था।