महुली( सोनभद्र)
विन्ढमगंज वन रेंज के अंतर्गत पतरीहा ग्राम पंचायत में आज सूबह गांव समाज से होकर गुजरने वाली मलिया नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करके परिवहन कर रहा था कि इसी बीच विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने उक्त ट्रैक्टर को रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर दबोचा व वन विभाग को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग के वन दरोगा दिलीप सिंह वनरक्षक अवधेश कुमार ,सुनील कुमार आदेश पालक, प्रेम कुमार यादव चंद्रशेखर वनरक्षक ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़ कर अपने साथ वन रेंज कार्यालय विंढमगंज में लाकर खड़ा किया। मिर्जापुर चीफ रमेश चन्द झा से सेल फोन पर बात हुआ तो बताया की पूलिस दवार अबैध खनन कर बालू ले कर जा रहे टरेकटर को पकड़ कर रेंज अफसर को सौपा है वन अधिनियम के तहत कारवाई किया गया है।