जन सेवा समिति दुद्धी के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब महिलाओं को दान किए गए कपड़े




दुद्धी। विजयादशमी त्योहार के मद्देनजर दुद्धी जन सेवा समिति के नेतृत्व में गरीब असहाय महिलाओं को अंगवस्त्र भेंट किया गया। टाउन क्लब मैदान के मंच पर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी माँ नवदुर्गा पूजन व विजयादशमी के उपरांत समाज के उपेक्षित वृद्ध, विधवा, दिव्यांग माताओं एवं बहनों को साड़ी वितरण किया गया। आयोजन कमेटी के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बृद्ध, दिव्यांग, विकलांग महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया है। इस साड़ी वितरण आयोजन कार्यक्रम से कमेटी सभी क्षेत्रवाशियों की मदद के लिए सदैव उत्साहित रहता है। इस अवसर पर कमलेश मोहन, रामपाल जौहरी,उपाध्यक्ष-अनुरोध भोजवाल, ,महामंत्री-रूपेश जौहरी, कोषाध्यक्ष-अवधेश जौहरी,सन्नो बानो, अविनाश वाह वाह, पंकज जायसवाल,आनन्द एडवोकेट, आशा गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, अंकेश कुमार, विकास मद्धेशिया, धीरू कुमार, श्यामबिहारी चमार,शयामसुन्दर, सत्यम अग्रहरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।