स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलती आदर्श नगर पंचायत

(दुद्धी/सोनभद्र) सोनभद्र के आदर्श नगर पंचायत दुद्धी का दर्जा प्राप्त कस्बे के वार्ड नंबर 5 में नई सब्जी बाजार से होते हुए डिग्री कालेज रोड किनारे गन्दगी कूड़े का अम्बार से पटा पड़ा है जिससे आस पास के रिहायसी मकानों में रहने वाले लोगो को गन्दगी के कारण  जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञात हो कि इस मार्ग से कई विद्यालयो के बच्चो का आना जाना होता है। भयंकर दुर्गन्ध के कारण राहगीरों को संक्रमण  का खतरा बना हुआ है। आये दिन लोग अनचाहे बीमारियों का शिकार हो रहे है इस मामले में स्थानीय जनों ने नगर पंचायत से कई बार गंदगी के अम्बार की सफाई कराने की मांग किया था।परंतु कई वर्षों से सफाई के नाम पर आश्वासन देकर लोगो को गुमराह किया जा रहा है।जिससे लोगो का कहना है कि प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई स्वास्थ्य भारत मिशन, व स्वच्छता अभियान, के साथही साथ गांधीजी के 150वीं वर्षगांठ के तहत मनाए गए स्वच्छ भारत मिशन को लेकर दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 05 की साफ सफाई  हवा हवाई साबित हो रही है। कस्बा निवासी सज्जन ,अशफाक, मुर्तजा ,अजीत ग्लोरियस ब्यूटी पार्लर के परिवार जन, विद्यालय जा रहे बच्चे सहित प्रबुद्ध जनों ने बदबूदार गंदगी से पटे अंबार की जल्द से जल्द साफ सफाई की मांग की है 


 स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव से पूर्व कई जनप्रतिनिधि का मुखौटा इस मुद्दे को लेकर सामने आया था जिसमें वर्तमान समय में बने नगर अध्यक्ष दुद्धी ने स्थानीय लोगों को इस समस्या के समाधान के लिए प्रथम वरीयता की बात कही थी परंतु नगर अध्यक्ष बने ढाई वर्ष बीतने को है यह समस्या वैसी ही जस की तस बनी हुई है।