ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल संरक्षक स्वर्गीय पुरुषोत्तम दास कलवानी की बनाई गई पुण्यतिथि




Hari om
कानपुर नगर, कानपुर ग्रामीण उधोग व्यापार मण्डल, कल्याणपुर उधोग व्यापार मण्डल के संरक्षक स्व0 पुरूषोत्तम दास कलवानी की द्वितीय पुण्यतिथि बिठूर रोड तिराहे स्थित उनके प्रतिष्ठान नीलम फुटवियर में मनाई गयी, इस दौरान श्रद्धांजलि सभा तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा व्यापरियों ने उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
                 इस दौरान कल्याणपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज कलवानी व जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने उनकी स्मृतियों को याद किया तथा वहां उपस्थिति व्यापारी समाज के सामने उनके समाज में किए गए योगदान के बारे में अवगत कराय। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीरज सिंह राजावत, पंकज गुप्ता, राजू दुबे, प्रशांत मौर्य, प्रदीप कुश्वाहा, लकी कुश्वाहा, लकी वर्मा, जितेन्द्र पाण्डेय, सौरभ मिश्रा, रमन द्विवेदी, मनोज राजपूत, दुर्गेश गुप्ता, प्रभाकर तिवारी, अतुल भाटिया आदि उपस्थित रहे।