ग्रेटर नोएडा, अपने घर को बचाने के लिए बार्यस सघर्ष समिति शाहबेरी के नेतृत्व में कई माह से स्थानीय लोग आंदोलन पर है आंदोलन को तेज करते हुए संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर आज से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। भूख हड़ताल पर अनिल चौधरी, मुकुल त्यागी, एसके
उपाध्याय, अरविंद धर, भूपेंद्र प्रताप सिंह ऋषि बैठ गए। आंदोलन के समर्थन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, माकपा जिला सचिव मदन प्रसाद, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की जिलाध्यक्ष कंचन बाला धरना स्थल पर पहुंचे और धरनारत लोगों को संबोधित किया और बार्यस के आंदोलन का समर्थन किया और कहां कि बार्यस को हक और न्याय दिलाने के लिए वे उनके संघर्ष में साथ है।
धरनारत लोगों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि. बायर्स की मांग जायज है और प्रदेश सरकार जिला प्रशासन प्राधिकरण को उनकी मांगों को मानना चाहिए और बायर्स के साथ न्याय किया जाए।