धनोरा ग्राम पंचायत की खुली बैठक संपन्न

  दुद्धी -आज धनौरा गांव के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ विक्की की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत धनौरा की खुली बैठक संपन्न हुई । जिसमें धनौरा गांव के वे ग्रामीण जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना , मुख्यमंत्री आवास योजना , शौचालय ,गोल्डन कार्ड, वृद्ध , दिव्यांग व विधवा पेंशन व राशन कार्ड से जो धनौरा गांव के ग्रामीण वंचित रह गए हैं । उन सभी ग्रामीणों को सरकार के द्वारा मिलने वाले सभी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु धनौरा ग्राम पंचायत भवन में बैठक की गई  बैठक में ग्रामीणों  ने विभिन्न योजनाओं की मांग को लेकर अर्जी दाखिल किया। धनौरा पंचायत भवन में भारी संख्या में  सरकार की योजनाओं का लाभ लेने हेतु ग्रामीणों जनसैलाब उमड़ा । प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने सभी ग्रामीणों की बारी बारी समस्याओं को सुना और पूरा सहयोग करने का आश्वाशन दिया । इस दौरान मदन तिवारी , टिंकू सिंह , सुजीत तिवारी व ग्रामीण तुलसी जायसवाल , स्वतंत्रत कुमार , सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।