सिंगरौली।म प्र।आज 2 अक्टूबर को राष्ट पिता परम पूज्य महात्मा गांधी जी की 150 वा जन्म दिवस समारोह दलित बस्ती पिपरा झांपी के मुहल्ले में जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली ग्रामीण तथा शहर के संयुक्त तत्वाधान में आयेजित किया गया ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी लोगो द्वारा गया गांधी जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया।गांधी जी के जीवन पर बृहद रूप से प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष रूपेश चंद्र पांडेय ने गांधी दर्शन अपने विचार व्यक्त किये ,शहर अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने गांधी जी के बिचारो को आज की आवश्यक्ता बताया ।
उक्त अवसर पर रजनीश तिवारी हिरामणि शुक्ला रामदाश कुशवाहा बुद्धसेन शाह बिजय जैसवाल जयप्रकाश बैस लछमण यादव धर्मेंद्र कुशवाहा मनोज दुबे राजित दुबे अजित पांडेय सतीश पांडेय उपेंद्र दुबे रामप्रसाद पाल अरविंद बसोर संतोष चौबे सूर्यवली पांडेय रामभजन पनिका बिजय बैस सहित सैकड़ों ग्रामवासी भारी तादात में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे सभी ग्रामवासियो को मिस्ठान बितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।