जनपद लखीमपुर खीरी के गोला से उमरा के लिए रवाना हुए वारिस अली अंसारी



आज दिनांक 29-10-2019 को गोला गोकर्ण नाथ के मोहल्ला ईदगाह से *मौलाना एहसान अली नूरी* व *हफीज कुरैशी* को उमरह के लिए फूल मालाओं के साथ विदा करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता व ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष जनाब वारिस अली अंसारी व साथ मे बहुत सारे लोगों में मिल कर विदा किया और वारिस अली अंसारी ने दुआ की दरख्वास्त की , साथ मे आसिफ अली अंसारी, लाल मोहम्मद अंसारी ,मुन्ना अंसारी , अमीर हसन , मौलाना सलमान साहब , आशिक अली अंसारी , डॉ एहसान अंसारी , हाफिज सिराज अहमद, इसराइल अंसारी , सुहैब अंसारी , हज़रत अली मंसूरी , मोहम्मद आसिफ , इब्राहिम अली मंसूरी, डॉ अनीस अंसारी,नईम खान , मोहम्मद अली अंसारी,आजद अली,फहीम अंसारी ,सलीम ,नूर हसन  , अफ़ज़ल खां , लियाकुद्दीन और बहुत सारे लोग मौजूद रहे ।