सिंगरौली आ रही दुर्गा नवमी के दिन भी रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित बस सड़क छोड़ झाड़ियों में जाकर पलट गई। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई परंतु उसमें *सवार 6 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही *मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह* ने सदल बल खिरवा पहुंचकर घटना में घायल लोगों को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:30 बजेचितरंगी से सिंगरौली आ रही जयसवाल बस क्रमांक एमपी 66 पी 0390 तेज रफ्तार के कारण खिरवा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में घायल *केशव जयसवाल पिता छुन्नी जयसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी खिरवा, शुभम जयसवाल पिता केशव जयसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी खिरवा, राजेश साकेत पिता बीरबल साकेत उम्र 33 वर्ष निवासी बरमानी चौराहा, कुमारी निशा पिता रामशुभग पाल उम्र 16 वर्ष निवासी तिलिया थाना गढ़वा, रामशुभग पाल पिता रामजियावन पाल निवासी तिलिया एवं बाल्मीकि कुशवाहा पिता रामबहादुर कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी गरोई बाड़ी जयसिंह नगर जिला शहडोल को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र मोरवा भिजवाया, जानकारी अनुसार सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है*