बाराबंकी ।रामसनेहीघाट 10अकटूबर2019। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा अशरफ पुर निवासी मनोज गौतम पुत्र माता प्रसाद गौतम उम्र लगभग 35 वर्ष ने आज सुबह माइक का हरण पेड़ पर चढ़कर खोल रहे थे ऊपर से 11000 की लाइन निकली हुई थी जिसमें पेड़ की टहनी छू जाने से उक्त पेड़ में पूरी तरह से करंट फैल गया। और मनोज कुमार करंट कि चापेट मे आगये।तथा अचेत हो गये। ऐसी स्थिति में लोगों ने तुरंत उपचार के लिए उन्हें सीएचसी मवई जनपद अयोध्या में भर्ती कराया ।जहाँ पर डॉक्टर ने उनका चेकअप व ट्रीटमेंट किया ।तो ज्ञात हुआ कि वह मृतक हो चुकेहैं। जिसके लिए स्थानीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारीडाकटर रबिकांत ने तुरंत थाना अध्यक्ष मवई को इसकी सूचना दिया। जिस पर वहां से स्थानीय उपनिर्रीक्षक अनूप कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए लिखा पढ़ी करके भेज दियाहै।