अपने पति की लंबी उम्र एवं सौभाग्य के लिए सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ का व्रत रखती है जिससे उनके रिश्तो में प्यार और सौहार्द बढ़ता है इस दिन महिलाएं पूरा दिन बगैर पानी ग्रहण किए व्रत करती हैं और रात को चांद देखने के बाद ही पति के हाथ से पानी पीती हैं इस अवसर पर पति अपनी पत्नी को कुछ खास उपहार देता है जानिए ऐसे चुने अपनी जीवनसंगिनी के लिए उपहार। लेकिन एक बात ध्यान रखने की है कि उन्हें अपने लाए हुए गिफ्ट की जानकारी पहले से ना दें और जब उन्हें अचानक गिफ्ट देंगे तो वह खुशी के मारे फुले नहीं समाआएगी।
करवा चौथ के लिए कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो कि उपहार के रूप में पाकर उनका चेहरा चांद की तरह खिल उठेगा अक्सर कर सोना महिलाओं की खूबसूरती से जुड़ी हुई चीज मानी जाती है इसलिए इस दिन आप उन्हें कोई भी गोल्ड की ज्वेलरी दे जिससे आपकी पत्नी आप पर मोहित हो जाएगी इसके अलावा आप अपनी पत्नी को पेंटिंग भी दे सकते हैं क्योंकि यह लग्जरी चीजों में आती है इसलिए करवा चौथ पर आप उन्हें कोई रोमांटिक पेंटिंग दे बस इस बात का ध्यान जरूर रखें की पेंटिंग के दृश्य बोरिंग ना हो करवा चौथ का व्रत आपकी पत्नी आपके लिए ही तो रखती है इसलिए जब आप उन्हें अपने जीवन में महत्वपूर्ण होने का एहसास कराते हैं तो यह उन्हें सबसे बड़ी खुशी देता है इसलिए अपनी खुशनुमा यादों का कलेक्शन जब आप को लाज के रूप में उन्हें गिफ्ट करेंगे तो उनके चेहरे की वह खुशी आप भी कभी भूल नहीं पाएंगे।
करवा चौथ पर पति को अपनी पत्नी को यह चीजें कभी भी गिफ्ट देनी नहीं चाहिए वैसे बर्थडे एनिवर्सरी या फिर दिवाली पर आप अपनी पत्नी को कुछ भी उपहार में दे दे तो उन्हें पाकर वह खुश हो जाएगी परंतु करवा चौथ पर उन्हें खास गिफ्ट देने चाहिए करवा चौथ का त्यौहार उनकी निजी भावनाओं और उमंगों से जुड़ा त्यौहार होता है ऐसे में यदि आप उन्हें उनकी पसंद या जरूरत के अनुसार किचन का ऐप लाइसेंज उपहार में देंगे तो उन्हें बिल्कुल भी खुशी नहीं होगी बल्कि उन्हें गुस्सा आएगा इस दिन महिलाओं को भले ही सजने सवरने में काफी वक्त लगता हो परंतु आज के दिन उन्हें मेकअप का सामान गिफ्ट में नहीं देना चाहिए क्योंकि ब्रांड एवं प्रोडक्ट की क्वालिटी को लेकर उनकी अपनी पसंद होती है आपका लाया हुआ यह उपहार उन्हें खुशी नहीं प्रदान करेगा अब आप भले ही उन्हें घर सजाना काफी पसंद हो लेकिन लेकिन करवा चौथ के दिन आप उन्हें होम डेकोरेशन से संबंधित चीजे कतई गिफ्ट में ना दें।
अगर उन्हें आप इस दिन कोई भी उपहार ना दे सके तब भी उन्हें अपने जीवन में बीते हुए पलों की याद दिला कर प्यार भरा एहसास दिलाए जिससे आपकी पत्नी आप पर खुश हो जाएगी।
अगर उन्हें आप इस दिन कोई भी उपहार ना दे सके तब भी उन्हें अपने जीवन में बीते हुए पलों की याद दिला कर प्यार भरा एहसास दिलाए जिससे आपकी पत्नी आप पर खुश हो जाएगी।