संतकबीरनगर रामा नन्द तिवारी..
जनपद की पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद पुलिस कर्मियों को याद कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। शहीद पुलिसकर्मियों को याद करके उनकी आंखे नम हो गईं।पुलिस लाइन्स में शहीद जवानों को श्रद्धान्जलि देते हुए एसपी ब्रजेश सिंह
प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। उसी के क्रम में शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। एसपी ब्रजेश सिंह ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पर हम सभी अपने शहीद साथियों को याद करते है और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है। उन्होेंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी परिवार की तरह होते है। इनके सुख दुख में हम सभी को एकजुट रहना चाहिए। इस दौरान एसपी ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक का संदेश पत्र पढ़कर पुलिस कर्मियों को सुनाया।
शेल्यूट करते हुए पुलिस अधिकारीगण
इस मौके पर एएसपी असित श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिन सिपाहियों ने अपना प्राण न्यौछावर कर दिया, उन्हें याद करना व उनके परिवार की चिंता हमारा कर्तव्य है। सीओ आनंद कुमार पांडेय, मेंहदावल सीओ गयादत्त मिश्र, एलआईयू निरीक्षक त्रिलोचन त्रिपाठी, कोतवाल प्रभारी, महिला थाना प्रभारी डॉ शालिनी सिंह, एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।