अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष बने अजय यादव।tap news india



गोविंन्दपुर/से बाबू लाल शर्मा की रिपोर्ट*
अखिल भारतीय यादव महासभा के मंडल जनपद विधान सभा ब्लॉक छात्र सभा के पदाधिकारियों की मिर्जापुर के अनगढ़ रोड BSNL ऑफिस के बगल में आहूत हुई जिसमे पूर्वांचल प्रभारी /प्रदेश महासचिव श्री राजनाथ यादव व  अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री श्याम मोहन यादव,समीक्षा जिलाध्यक्ष श्री विजय शंकर यादव, संचालन मंडल परवक्ता श्री सुरेश यादव एडवोकेट ने किया बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा व गोवर्धन पूजा हुई साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समाज में हो रहे अन्याय के प्रति जागरूक होना जरूरी है इसी क्रम में दुद्धी क्षेत्र के गुलालझरिया गांव के युवा समाजसेवी छात्र नेता अजय यादव कुछ दिन पहले अखिलभारतवर्षीय यादव छात्र महासभा के विधान सभा अध्यक्ष पद पे नियुक्त थे आज संगठन के मंडल अध्यक्ष श्री श्याम मोहन यादव जी के अध्यक्षता में अजय यादव को समाज के प्रति और छात्रों के प्रति लगन को देखते हुए आज इन्हे अखिलभारतवर्षीय यादव छात्र महासभा के जिलाध्यक्ष पद पे नियुक्त किया गया। जिससे छात्रों और गांव के लोगो में हर्ष व्याप्त है।