बदायूँ में हजारों दीपों से जगमगा उठा भागीरथी घाट



बदायूं-- कछला भागीरथी घाट पर दीपावली की पूर्व संध्या छोटी दीपावली के अवसर पर मां गंगा भागीरथी घाट पर गंगा सामग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं के द्वारा आयोजित 1001 दीप उत्सव से गंगा घाट दीपों की रोशनी से जगमग आ उठा संगठन के कार्यकर्ताओं ने भागीरथी घाट पर स्वच्छता ।



अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया उसके पश्चात दीपों से शुभ दीपावली और 1001 दीपों को प्रज्वलित कर अयोध्या सरयू की तर्ज पर कछला भागीरथी घाट पर दीपावली मनाई दीपावली रोशनी का पर्व है माता लक्ष्मी भगवान गणेश धन के देवता कुबेर की पूजा करके लोग अपने परिवार और अपने कारोबार की सलामती की कामना करते हैं गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा मां गंगा से देश की सलामती देश की एकता और एक दूसरे का प्यार मोहब्बत अमन चैन की दुआ की इस शुभ अवसर पर गंगा समग्र बदायूं के जिला संयोजक अशोक तोमर जिला सह संयोजक अमित प्रताप सिंह और प्रांत परियोजना सह प्रमुख धर्म जागरण प्रवीण दास महाराज जी का उद्बोधन हुआ गंगा भगवान श्री राम के पूर्वज भागीरथी द्वारा अपने कुल उद्धार के लिए पृथ्वी पर लाई गई थी मां गंगा ने संपूर्ण पृथ्वी के जीव जंतुओं का पालन करते हुए सभी का उद्धार किया है ऐसी पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाना हम सबका प्रथम उद्देश है मां गंगा की कृपा से हम सभी का कल्याण होता आया है और सदैव होता रहेगा दीप उत्सव में जिला मीडिया प्रभारी गोविंद सिंह राणा मोहित राघव सत्येंद्र गुप्ता जी पंकज तोमर जोगेंद्र सिंह आशुतोष कुमार सुमन वीर प्रधान अजय तोमर आदेश सोलंकी संजीव चौहान अमित कुमार एवं आचार्य बंधु सहित अन्य गंगा भक्त उपस्थित रहे