Pappu Jaiswal
सूरजपुर 21 अक्टूबर 2019/21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख क्षेत्र में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस जवान चीनी फौजियो के साथ संघर्ष में वीर गति को प्राप्त हुए थे। इन शहीदों का अंतिम संस्कार लद्दाख के ’’ हाटस्प्रिंग ’’ नामक स्थान पर किया गया था। माह जनवरी 1960 में दिल्ली में पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि इन वीर पुलिस कर्मियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाये।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज 21 अक्टूबर 2019 को देश की अखण्डता व एकता की रक्षा करने में अपने प्राणों को न्यौच्छावर करने वाले वीर पुलिस कर्मियों को स्मरण करने एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु ’’पुलिस स्मृति दिवस’’ के रंेज स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सिलफिली में मुख्य अतिथि आई. जी. श्री के0 सी0 अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस जवानों द्वारा मार्च मास्ट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
सूरजपुर जिले के 10 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ बल सिलफिली में आज स्मृति दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों रंेज के शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारिक सदस्यों, जिला बल सरगुजा, सूरजपुर, नगर सेना अम्बिकापुर एवं 10वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ बल सिलफिली में शहीद 292 पुलिस कर्मियों को श्रद्धंाजलि अर्पित की गयी।
आई. जी. श्री के0 सी0 अग्रवाल ने स्मृति दिवस कार्यक्रम पश्चात शहीद निरीक्षक श्री हेमन्त सिंह के पिता श्री रामफल सिंह, शहीद श्री गौतम सिंह राजवाडे़ के भाई दीपनारायण, शहीद उप निरीक्षक श्री आगस्तुस कुजूर की पत्नि श्रीमती रजनी कुजूर, शहीद प्लाटुन कमाण्डर श्री पतरस खलखो की पत्नि श्रीमती पुष्पा खलखो, शहीद प्रधान आरक्षक रामनारायण सिंह की पत्नि श्रीमती शांति देवी, शहीद आरक्षक श्री सहलु राम भगत, श्री संतोष एक्का के भाई, श्री अमित बड़ा के पत्नि, दीदी, माॅं, मंजित कुजूर के पुत्री सरिता कुजूर, जाॅर्ज पाॅलिकार्फ तिग्गा के पत्नि, कृश्नाथ किण्डो के पिता के परिजन आदि से मिले एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाडे़, कलेक्टर सरगुजा सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा, ए.डी.एस.पी. श्री हरिश राठौर, डी.एस.पी. श्री प्रकाश सोनी, डी.व्ही. कमाण्डेन्ट श्री राजेश पाण्डेय, एस.पी.पीटी.एस. मैनपाट श्री रवि कुर्रे, जोनल कमाण्डेन्ट सरगुजा श्री कठौतिया, जोनल कमाण्डेन्ट सूरजपुर श्री व्ही.के. लकड़ा, क्राईम ब्रांच सूरजपुर, थाना प्रभारी अंबिकापुर,बिश्रामपुर,सूरजपुर,जयनगर,पुलिस विभाग एवं शस्त्र बल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।