रिपोर्ट,के सी शर्माअनपरा सोनभद्र।गुरु नानक देव के 550 बे प्रकाश पर्व पर विद्या भारती काशी प्रांत द्वारा आयोजित प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला का शुभारंभ शुक्रवार को देर से मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा राम सकल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। एनसीएल ककरी परियोजना के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रांगण में प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया ।कार्यक्रम का शुरुआत संघ व बीजेपी के विभिन्न अतिथियों की मौजूदगी में राज सभा सांसद राम सकल जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया , तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान अंग वस्त्र श्रीफल एवं बैच लगाकर किया गया ।
प्रदेश स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामसकल ने कहा ज्ञान विज्ञान मेले से प्राचीन एवं अर्वाचिन उपलब्धियों से बच्चे अवगत होते हैं उनके क्रिया आधारित अध्ययन अवलोकन अन्वेषण एवं संश्लेषण प्रवृत्ति का विकास करना एक वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया है ।उन्होंने प्रदेश स्तरीय मेला की सफलता की शुभकामना दी ।कार्यक्रम में 12 जनपद के आठ संकुल लगभग 500 बच्चे ने तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेला में भाग लिए मौके पर काशी प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक श्री राम सिंह संभाग निरीक्षक दयाराम जी गोपाल तिवारी संकुल के गिरवर शंकर तिवारी संयोजक कालेज के प्राचार्य शत्रुघ्न तिवारी व्यवस्था प्रमुख अशोक उपाध्याय के अलावे विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यालय के बच्चे के साथ विद्यालय के अध्यक्ष केसी जैन प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता विधायक ओबरा संजय गौ ड अजीत सिंह कंग आरडी सिंह बलकेश्वर सिंह एसएन गौतम अनिल सिंह सनी शरण प्रशांत श्रीवास्तव, जगदीश बेसवार , सोना बच्चा अग्रहरि रवि जीत सिंह कंग कृष्णा सिंह प्रमोद शुक्ला मंडल अध्यक्ष प्रभा शंकर मिश्रा मनोज । कार्यक्रम का संचालन राजेश द्वारा किया गया।इसके अलावा संघ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे बीच में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने गांव-गिराव से मिलता गीत लगल अगहन के मेला गोरी झूमि झूमि ली काटीली धान प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।