40 महिला संविदाकर्मियों को बांटे मिट्टी के दीपक व साड़ियाँ
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र की समर्पिता महिला समिति ने महिला संविदाकर्मियों को दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खुशियों की सौगात दी है। समर्पिता महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मिश्रा की अगुवाई में समिति की सदस्याओं ने जयंत क्षेत्र के रोज़ गार्डन में 40 महिला संविदाकर्मियों को मिट्टी के दीपक, साड़ियाँ व मिष्ठान वितरण किया।
श्रीमती मिश्रा ने संविदाकर्मियों को दीपावली त्यौहार की बधाईयाँ दी और त्यौहारों पर अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करने की अपील की। साथ ही, उन्होंने कहा कि समर्पिता महिला समिति स्थानीय जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां बांटने हेतु लगातार प्रयासरत है और यह कार्यक्रम भी ऐसे ही एक छोटी सी कोशिश है।
कार्यक्रम में समर्पिता महिला समिति की श्रीमती श्वेता सुमन, श्रीमती रागिनी सिन्हा, श्रीमती निरु झा, श्रीमती अमिता वर्मा, श्रीमती सीमा सिंह एवं अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।