(विंध्यनगर) थानांतर्गत ढोंटी रेलवे क्रॉसिंग के पास इलेक्ट्रिक पोलों में लगे डाक कंडक्टर केबिल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लेते हुए एक लाख से अधिक कीमती करीब 1300 मीटर केबल बरामद करते हुए आरोपियों अजय वैश्य रामजी कॉल अमित साहू के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है
तत्संबंध में टीआई मनीष त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी सुरेश कहालकर के रिपोर्ट पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए आरोपियों कि पताशाजी की जा रही थी आरोपियों ने चंद्रा निर्माण प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कैंपस ढोंटी में ये चोरियां की थी
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष सिंह अरविंद चतुर्वेदी रामबहोरी प्रजापति आरक्षक संजय सिंह अजय सिंह आनंद कमल अमजद कृष्ण बहादुर सहित बैढ़न कोतवाली के प्र.आ. डीएन सिंह अरविंद द्विवेदी कि भूमिका उल्लेखनीय रही