रफ्तार का कहर अनियंत्रित ट्रक बना मोटरसाइकिल सवार का काल






सिंगरौली से मिली जानकारी के अनुसार शिवपहड़ी में अभी रात लगभग 9:30 बजे शासकीय स्कूल के पास एक हादसा हुआ है जिसमें मोटरसाइकिल नंबर MP 66 MD 3388 से जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गयी।मृतक व्यक्ति  करौटी गाव का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार ट्रक हरर्हवा नदी से बालू लेकर जा रहा था।बाईक पर दो लोग सवार थे, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक चालक की मौके पर मौत हो गयी तथा पीछे बैठे व्यक्ति की हालत ठीक है।ट्रक की स्पीड बहुत ज्यादा थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक वाले अवैध खनन करते हैं ,और यहां से बालू लेकर उत्तरप्रदेश  जाते है । जिसकी जानकारी यहां के शासन प्रशासन को भी है, लेकिन शासन-प्रशासन अनदेख अनसुना कर रहा है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि एक तो यंहा की रोड की हालत बहुत खराब है।और स्थानीय लोगो ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाये है उनका कहना है कि खनन माफियाओ और स्थानीय पुलिस की मिली भगत से अवैध खनन हो रहा है।आए दिन सिंगरौली के लोग हादसों का शिकार हो रहे है कभी कोयले से लदे ट्रक से तो कभी बालू से लदे ट्रक लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
इन बेलगाम ट्रकों पर कब अंकुश लगेगा..आखिरी मौत का खेल सिंगरौली में कब बंद होगा*