मुरैना-म प्र।
पुलिस थाना रिठौरा कला के थाना प्रभारी की मनमानी व दबंगई के चलते क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ पत्रकार भी दहशत में है जो कि मंदिरों पर जाने से भी भय लगने लगा है आज का ही ताजा मामला पुलिस थाना रिठौरा कला के H.C.M. का फोन सुबह पवन कुमार शर्मा पत्रकार के पास आया जिसमें थाने पर कथन हेतु बुलाया गया तो पत्रकार अपने कैमरामैन हरिओम उपाध्याय के साथ शनि देव मंदिर पहुंचा जब पत्रकार किसी काम से दतिया के लिए रवाना हो गया तो शनि देव मंदिर से हरिओम उपाध्याय को पुलिस थाना रिठौरा कला का थाना प्रभारी साधु सिंह गुर्जर ने ले जाकर थाने में बैठा लिया उसी समय जब हरिओम उपाध्याय अपने घर नहीं पहुंचा तब सभी जगह कॉल किए तभी पुलिस थाने के एच. सी. एम.को कॉल किया तब एच. सी. एम. द्वारा बताया गया कि दरोगा जी हरिओम उपाध्याय को थाने में बैठा गए हैं उसी समय सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की सूचना दी गई खबर लिखे जाने तक पत्रकार को खाने में दिखाए जाने का कारण सामने नहीं आया है इसलिए इस प्रकार थाना प्रभारी से पत्रकार भी असुरक्षित है और अपने आपको असुरक्षित महसूस करने लगे हैं पत्रकारों मे भय का माहौल व्याप्त व्याप्त है