प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में आए हुए प्रतिभागियों के अद्भुत दर्शन



एनसीएल आवासीय परिसर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ककरी परियोजना सोनभद्र में चल रहे तीन दिवसीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला में प्रतिभागी भैया बहनों ने आज दूसरे दिन भी अद्भुत प्रदर्शन किया। एनसीएल ककरी परियोजना के अधिकारी आर .के. साहू एवं ओबरा विधानसभा के विधायक संजीव गौड़ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार दुबे ने किया। प्रदर्शनी का निर्णय भगवान अवधूत राम महाविद्यालय एवं डीएवी ककरी के शिक्षकों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में 8 संकुल के 112 विद्यालयों के 546 बच्चों ने भाग लिया। कुल 160 मॉडल एवं प्रदर्श बनाए गए थे मॉडल में पर्यावरण से लेकर अल्कोहल सूचक यंत्र मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। खाद्य जीवन चक्र पर आधारित पदार्थ अवस्था, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन के मॉडल लगे थे। इस अवसर पर शिशु वाटिका के क्षेत्रीय प्रमुख विजय उपाध्याय, सह मंत्री चिंतामणि सिंह, काशी संभाग के संभाग निरीक्षक दयाराम जी, प्रयाग संभाग के संभाग निरीक्षक गोपाल तिवारी, आर पी पांडेय , प्रभा शंकर मिश्र, एसके गौतम, रामजी वर्मा रहे। व्यवस्थापक राजेंद्र प्रसाद गुप्त ने प्रदर्शनी के महत्व को बताया। सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रधानाचार्य अशोक उपाध्याय ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बलवंत सिंह, पवन उपाध्याय, संजय पांडे, एनसीएल के सीएमडी प्रतिनिधि जे. जुस्टर एवं सीपी गुप्ता विराजमान रहे। प्रदेश निरीक्षक श्रीराम सिंह जी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।