मोरवा पुलिस ने पकड़े कबाड़ चोर






सिंगरौली।म प्र मोरवा पुलिस ने खदानों में हो रही चोरियों पर कार्यवाही करते हुए पांच कबाड़ियों  को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि यह पेशेवर अपराधी पूर्व में भी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इनके द्वारा एनसीएल की खदानों में बेखौफ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। बीते दिनों भी इनके द्वारा जयंत खदान के पूर्वी क्षेत्र से बैटरी व डीजल चोरी कर ली गई थी। वहीं करीब 2 माह पूर्व झिंगुरदा खदान के सीएचपी सेक्शन में केबल चोरी के नियत से घुसे इन कबड़ियों ने सुरक्षा में तैनात गार्ड बलबीर सिंह निवासी एच बी 90 झिंगुरदा पर हमला बोलकर उसे घायल कर दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात जयंत खदान के पूर्वी क्षेत्र में संचालित आरईएल 07 ड्रिल मशीन से 50000 कीमत की 2 नग बैटरी एवं 100 लीटर डीजल करीब 7000 कीमत का पार कर लिया गया था। जिसकी सूचना खदान में लगे सुरक्षा अधिकारियों को अगली सुबह लगी। अगले 2 दिनों तक सुरक्षा अधिकारियों ने अपने स्तर पर चोरों की खोजबीन की, परंतु विफल होने पर शनिवार शाम जयंत सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार शाह द्वारा मोरवा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायतकर्ता के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। वहीं मामले के खुलासे हेतु टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की। खदान में हुई चोरी की घटना कि पतासाजी में लगी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मढौली के कुछ लोग खदान क्षेत्र में संदिग्ध तौर पर घूमते रहते हैं। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपी जवाहर प्रसाद बियार पिता ज्वाला प्रसाद बियार उम्र 52 वर्ष को कब्जे में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी का जुर्म कबूल लिया। मोरवा पुलिस द्वारा आरोपी की निशानदेही पर उसके साथी छोटेलाल खैरवार पिता रामदुलारे खैरवार उम्र 28 वर्ष, साहू बैगा पिता राममिलन बैगा उम्र 25 वर्ष, विजय खैरवार पिता शेषमणि खैरवार उम्र 21 वर्ष एवं राजन कुमार प्रजापति पिता रामबदन प्रजापति उम्र 19 वर्ष सभी निवासी मढौली को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके आवास से चोरी गई दो नग बैटरी एवं तीन जरकिन में 100 लीटर डीजल भी बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों को अपराध क्रमांक 438/19 धारा 379 भादवी के तहत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
उक्त कारवाही में मोरवा निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, अजय पांडे, राजवर्धन सिंह, जयराम गुप्ता एवं नगर सेना रामसिया विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।