कल रकस गंडा जल प्रपात मैं कामता पेंटिंग वर्क के सौजन्य से डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की बनाई गई जयंती



पप्पू जायसवाल
सूरजपुर जिले के दूर अंचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर में
आज दिनांक 15 Oct 2019 को दोपहर 1:00 बजे से रकसगन्डा जल प्रपात नवगई में कामता पेंटिंग वर्क के सौजन्य से डा APJ अब्दुल कलाम का 88वां जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें भुवनेश्वर प्रताप जायसवाल(B.P.), अशर्फी जायसवाल, कालीभगत यादव, मोती आर्ट ओड़गी, चंद्र प्रताप (सचिव), जयलाल पंडो (सरपंच), बी.डी.जायसवाल, संजय, युकेश, राजेश,राजू, रामरक्षा, गप्पू (टेन्ट & साउंड) बिहारपुर कन्या स्कूल के छात्रा, बिहारपुर हाई स्कूल के छात्र एवं क्षेत्र के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा स्वागत गीत से साथ ही डा कलाम जी जिनको मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है उनका वृहद वर्णन उनका दस शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम मे स्वल्पाहार के साथ कामता पेंटिंग के द्वारा अगले वर्ष और भी वृहद कार्यक्रम किया जायेगा ऐसा आग्रह किया गया।