सिंगरौली से दिनेश पांडे की रिपोर्ट
एनसीएल कोयला परियोजना के खदानों में इन दिनों कबाड़ माफियाओ का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है। कोयला परियोजनाओ में सीकेडी माफियाओ का लगातार आक्रमण जारी है।जिसमें यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि चौकी से लेकर थाने में बैठा पुलिस महकमा का कबाड़ियों को खुला संरक्षण प्राप्त है।जिले में पुलिस कप्तान के फरमान बेअसर साबित हो रहे है। डीजल व कबाड़ माफियाओं की बैठकें पुलिस चौकी व थाने में बैठे कतिपय पुलिस कर्मचारीयो ,अधिकारियों के साथ संपन्न हो रही है ।उक्त महकमे के कई नुमाइंदों को डीजल तथा कबाड़ माफिया के सरगनाओं से हाथ मिलाते देखा जा रहा है।परियोजना कर्मीयो की माने तो कोयला खदान में कबाड़ियों का गिरोह रात होते ही सक्रिय हो जाता है।कबाड़ियों के कई जत्थे अपने निर्धारित स्थान पर समय से पहुँच कर कार्य को अंजाम देते है।कर्मियों की बातों पर यकीन करें तो हथियार बंद कबाड़ चोर पूरी रात खदान में चहलकदमी मचाते है।ऐसा ही एक वाकया एनसीएल के निगाही व खड़िया कोयला खदान में देखने को मिला।बतादे की एनसीएल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के निर्देश पर सोमवार की रात सुरक्षा कर्मियों का एक गस्ती दल भ्रमण में निकला, भ्रमण के दौरान गस्ती दल एनसीएल निगाही परियोजना के सीएचपी के पास पहुंचे जहां दो कबाड़ चोर रामलल्लू सिंह पिता नेपाल सिंह,छोटे रावत पिता भगवान दास रावत निवासी निगाही मोड़ जो सीएचपी का रोलर निकाल भागने की फिराक में थे जिनको घेराबंदी कर पकड़ते हुये सुरक्षा के जवानों ने नवानगर पुलिस को सुपुर्द किया।उसी रात गस्ती के दौरान पेट्रोलिंग टीम ने भोर में 4:35 पर खड़िया परियोजना के ड्रग लाइन के पास पहुंचे जहां कबाड़ियों ने स्टोर का ताला तोड़कर पिकअप में बेसकीमती समान लोड करने ही वाले थे की गस्ती दल पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंच गई। जिसे देख कबाड़ियों ने गाड़ी को खदान में ही छोड़ भाग निकले जिसका नंबर MP66-G 1034 बताया जा रहा है।जिसको सुरक्षा कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये उक्त गाड़ी को सक्तिनगर थाने में खड़ा कराया है।