दुद्धी को जिला बनाएं जाने की मांग को लेकर कचहरी गेट पर किया प्रदर्शन , नारेबाजी
दुद्धी - दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग को दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारी तथा संयुक्त बार संघ के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से बिरत रहकर कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। बता दे कि प्रत्येक शनिवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर दूधी को जिला बनाये जाने की मांग करते है। पूर्व बार संघ अध्यक्ष रामपाल जौहरी ने कहा कि हम सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहकर दुद्धी को जिला बनाने को लेकर यह प्रदर्शन प्रत्येक शनिवार को चलता रहेगा इस मौके पर , पूर्व बार संघ अध्यक्ष , दिनेश अग्रहरी , राजेन्द्र श्रीवास्तव , रामपाल जौहरी,प्रेमचंद्र ,रामजी पांडेय ,अजय रत्नेन्द्र , आनंद कुमार , शिवकांत तिवारी, वरूणोदय जौहरी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे ।