वशिष्ठ चौबे
राजधानी के व्यस्ततम रूट कटिबगिया मोहन मार्ग पर बेंती गांव के समीप दो ट्रकों का हुआ भीषण एक्सीडेंट।
आमने-सामने से निकल रहे ट्रकों के आपस में भिड़ने से लगातार घंटों से सड़क जाम।सूचना पाकर पहुंची बंथरा पुलिस ने घायल ड्राइवरों को पहुंचाया अस्पताल साथ ही ट्रकों को हटवाने व सड़क पर लगे भीषण जाम को हटवाने के लिए मशक्कत जारी।सड़क चौड़ी ना होने व किनारे पटरी भी ना होने के साथ-साथ भारी वाहनों के आवागमन अधिक होने के चलते आए दिन होते हैं भीषण हादसे।
आए दिन होने वाले हादसों में क्षेत्रीय लोगों को भी होता है भीषण जन हानि का नुकसान बावजूद स्थानीय विधायक व सांसद इस समस्या पर नहीं दे रहे कोई ध्यान।