दुद्धी-कस्बे से सटे गांव खजुरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर वर्षो से चली आ रही डाला छठ की तैयारियों में मंगलवार को सुबह दर्जनों युवाओ ने हाथ बढ़ाये और खुद फावड़ा व झाड़ू ले कर साफ सफाई में जूट गए।प्राचीन शिव मंदिर समिति के द्वारा शिव मंदिर स्थित लकड़ा बंधा से आ रही जल धारा में सैकड़ो महिलाओ द्वारा छठ पूजा का व्रत प्रति वर्ष होता आ रहा है व्रतधारी महिलाओ के लिए घाट की साफसफाई, सुस्सजित व मन्दिर के रंगरोगन का कार्य शुरू कराया गया जिसमें युवाओ ने साफसफाई पूरे दिन किया साथ ट्रैक्टर के द्वारा छठ घाट के समतलीकरण के कार्य को कराया गया साथ ही नदी की साफ सफाई भी कई नदी की साफसफाई के दौरान दर्जनों युवकों ने नदी में जा कर कूड़े ,घास इत्यादि को बाहर निकाला। समिति के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस बार छठ का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक माहौल में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है व्रतधारी महिलाओ के स्नान हेतु समरसेबल के द्वारा स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है साथ ही छठ घाट को सुस्सजित व व्यवस्थित रखने के लिए टेंट व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।इस मौके पर विवेक गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर पांडये,अनुज कुमार अमित कुमार सहित समिति के लोग उपस्थित रहे।
छठ की तैयारियां शुरू घाटों की सफाई को लेकर आगे बड़े युवाओं के हाथ
दुद्धी-कस्बे से सटे गांव खजुरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर वर्षो से चली आ रही डाला छठ की तैयारियों में मंगलवार को सुबह दर्जनों युवाओ ने हाथ बढ़ाये और खुद फावड़ा व झाड़ू ले कर साफ सफाई में जूट गए।प्राचीन शिव मंदिर समिति के द्वारा शिव मंदिर स्थित लकड़ा बंधा से आ रही जल धारा में सैकड़ो महिलाओ द्वारा छठ पूजा का व्रत प्रति वर्ष होता आ रहा है व्रतधारी महिलाओ के लिए घाट की साफसफाई, सुस्सजित व मन्दिर के रंगरोगन का कार्य शुरू कराया गया जिसमें युवाओ ने साफसफाई पूरे दिन किया साथ ट्रैक्टर के द्वारा छठ घाट के समतलीकरण के कार्य को कराया गया साथ ही नदी की साफ सफाई भी कई नदी की साफसफाई के दौरान दर्जनों युवकों ने नदी में जा कर कूड़े ,घास इत्यादि को बाहर निकाला। समिति के अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस बार छठ का कार्यक्रम उत्साह पूर्वक माहौल में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी चल रही है व्रतधारी महिलाओ के स्नान हेतु समरसेबल के द्वारा स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है साथ ही छठ घाट को सुस्सजित व व्यवस्थित रखने के लिए टेंट व लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।इस मौके पर विवेक गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता, उमाशंकर पांडये,अनुज कुमार अमित कुमार सहित समिति के लोग उपस्थित रहे।