निवाड़ी मध्यप्रदेश/आपकी सरकार आपके द्वार के तहत कांग्रेस सरकार किसानों के हित में लाख कोशिशें कर लें मगर नगर परिषद तरीचर कला में विद्युत विभाग सर्वस्टेशन क पावर हाउस बनाया गया जहां से कई ग्रामों में विद्युत सप्लाई दी जाती है मगर किसानों को 24 घंटे में दो-तीन घंटे बिजली दी जा रही है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से भी की है मगर उच्च अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित बना हुआ है जिससे किसान बहुत परेशान हैं वही कांग्रेस सरकार किसानों के हित में लाख कोशिश कर रही मगर नगर परिषद तरीचर कला सर्व स्टेशन के ऑपरेटर आम व्यक्ति को भी परमट दे देते हैं वही कुछ ही दिन पहले एक घटना घटित धमना ग्राम में हुई थी आम व्यक्ति को परमिट दिया गया था परमिट देने के बाद 11000 केवी की लाइन चालू कर दी गई थी जिससे खम्में पर चढ़ा व्यक्ति बिजली से बुरी तरह झुलस गया था
उपेंद्र दुबे रिपोर्टर