लैंको अनपरा सी प्लांट में उप प्रबंधक बी डी दुबे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परियोजना में मचा हड़कंप





सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र अंतरगत 1200 मेगावाट विधुत उत्पादन करने वालि लैंको पावर अनपरा सी प्लान्ट में संदिग्ध परिस्थिति में उपप्रबंधक बी डी दुबे की मौत । सूचना लगते ही परियोजना में मचा हड़कंप , अफरा तफरी के माहौल में घायल प्रबंधक को संजीवनी हास्पिटल पहुचे जहाँ डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकरी अनपरा पुलिस को दी गयी तथा चिकित्सालय से गाड़ी वापस अनपरा थाने पर लायी गयी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच में जुट गयी हैं इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं की आख़िर मौत हुयी कैसे मौत (घटना का कारण) स्पष्ट नही किया जा सका हैं मुख्य महा प्रबंधक ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिये। ( लैण्कौ पी.आर.ओ. ) एस. के. दिवेदी फोन रिसीव नही किये।परियोजना प्रबंधक मामले को दबाने ने लगे रहे वही संदिग्ध प्रस्थिति में हुयी मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं। तथा लैन्को अधिकारियो ने पुलिस को शव सौप कर थाने से सरक लिये थे थाने पर पहुचे मृतक के बेटे ने चोट देखते ही ट्रेन दुर्घटना से इनकार किया व परियोजनाओं अधिकारियों पर लगाया गम्भीर आरोप वही कुछ लोग पुलिस व मृतक के बेटे को मैनेज करने में लगे हुऐ थे लेकिन समाचार लिखे जाने तक पिता खोए बेटे ने किसी की भी बात सुनने को तैयार नही था । लैन्को प्लान्ट अधिकारियो के पक्ष में कुछ लोग लगे रहे। शरीर पर लगे चोट से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि यह दुर्घटना ट्रेन की नही बल्कि कुछ और हैं जिसे लैन्को अधिकारियों द्वारा छिपाया जा रहा हैं

सूत्रो से पता चला कि उपमहाप्रबंधक के शरीर पर काली पट्टी वाहन टायर चढ़ने या किसी मशीन से पेट पर दबने नुमा आकर का गम्भीर चोट के निशान हैं वही संजीवनी हास्पिटल डाक्टर का कहना हैं कि मरीज के आने के 20 मिनट पहले ही मौत हो चूँकि थी। जिसे देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया गया। मौत का कारण स्पष्ट नही किया जा सकता। पेट पर मशीनी या हल्के वाहन कि टायर चढ़ने नुमा संधिधात्मक चोट लगी हैं जो जाँच का विषय हैं