खबर आज की -सरस्वती ज्वेलर्स के लाखों के गहने चोरी होने का मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार


 खबर आज की

सिंगरौली विंध्यनगर शहर के ख्याति लब्ध्य सरस्वती ज्वेलर्स में गुरुवार शाम गहने खरीदने के बहाने पहुंचे एनटीपीसी विंध्याचल के प्रबंधक एलआर मैथिल एवं सहयोगी चालक के विरुद्ध विंध्यनगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है
  पुलिस के मुताबिक फरियादी सर्राफा व्यवसाई के रिपोर्ट एवं उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर एनटीपीसी विंध्याचल के वरिष्ठ प्रबंधक एलआर मैथिल एवं उसके सहयोगी चालक इमरान के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है, इस कार्रवाई में एएसआई अशोक शर्मा संतोष सिंह रामबहोरी मनोज बागरी पुरुषोत्तम पाठक पुष्पा गिरी अभिमन्यु उपाध्याय अमजद खान आनंद पटेल कमल जागीरदार शामिल रहे
             उधर आरोपी एलआर मैथिल के परिजनों ने बताया कि इस घटना में एलआर मैथिल बेवजह फंस गया है आभूषणों कि चोरी संभवतः इमरान ने किया है महज साथ में पहुंचने के कारण आरोपी बनाया गया होगा