अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवारों की मौत




सिंगरौली।म प्र।

 तेज रफ्तार  का शौक हमेशा ही  किसी न किसी की जान का दुश्मन बन जाता है  जिस कारण इंसान कभी अपनी तो कभी दूसरे की जान ले लेता है जिंदगी की भाग दौड़ में  सड़क पर चलते वक्त जरा सी भी  सावधानी हटी  तो समझिए दुर्घटना घटी ऐसा ही एक मामला सिंगरौली के  तहसील  सराई के अंतर्गत  जंगली महान नदी के पास देखने को मिला  जिसमें एक तेज रफ्तार  बेकाबू ट्रक ने  एक बाइक सवार को टक्कर मार दी  जिसमें बाइक पर सवार  तीन लोगों की मौत हो गई इस टक्कर में  35  वर्षीय  एक महिला 23 वर्षीय युवकऔर 8 एक बच्चे की  की मौके पर ही मौत हो गई इस जोरदार टक्कर से ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराया मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि जिले में यमराज बनकर चल रही गाड़ियां कभी भी किसी की भी जान ले लेती है से दुर्घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही प्रशासन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा जिसके कारण आए दिन लोग अपनी जान से हाथ धोते नजर आ रहे हैं प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि  तीन लोग अपनी बाइक से  कहीं जा रहे थे उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने एक जोरदार टक्कर मारी और बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई  जिसकी सूचना नजदीकी थाने में दे दी गई है

के सी शर्मा