युवा जोश से भरी है उत्तर प्रदेश कांग्रेश की नई टीम


उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कांग्रेस ने लल्लू कुमार पर दांव खेलकर साबित कर दिया है कांग्रेश पार्टी अब सिर्फ राजघरानों की पार्टी नहीं है बल्कि यहां जमीन से जुड़ी हुई भी है इसलिए उत्तर प्रदेश में संजीवनी देने का काम अभी युवा कंधों पर पार्टी ने डाल दिया है काफी समय के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसा प्रयास किया गया है वरना अभी तक कांग्रेस पार्टी एक दर्जन बड़े नेताओं के इर्द-गिर्द घूमती रहती थी लेकिन प्रियंका गांधी के बागडोर संभालने के बाद उत्तर प्रदेश में युवा जोश से भरी हुई कांग्रेश के तैयार हो रही है जिसमें ज्यादातर 40 से 45 साल की आयु के ही पदाधिकारी हैं वैसे तो उत्तर प्रदेश कांग्रेश टीम छोटी है लेकिन इस नई टीम में जातिगत संतुलन भी है यूपी में कांग्रेस को नया जीवन देने की जिम्मेदारी पार्टी हाईकमान ने महासचिव प्रियंका गांधी को सौंपी है प्रियंका गांधी की नजर में 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव है इसके बाद उनकी निगाह राज्य भर में फैल गई उन्होंने जमीनी कार्यकर्ताओं को चिन्हित करके पार्टी को सक्रिय और मजबूत करने का जिम्मा उन्हें ही सौंप दिया जो वर्षों से मेहनत करके पार्टी के लिए अपना खून पसीना एक किए हुए थे इस बार राज बब्बर जैसे सेलिब्रिटी की जगह जमीन से जुड़े अजय कुमार लल्लू को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है लल्लू कुशीनगर के सेवरही गांव के रहने वाले हैं और तमकुही राज विधानसभा से कांग्रेस की सीट पर दूसरी बार विधायक हैं वे पिछड़ी जाति के वैसे समाज से आते हैं कहा जाता है कि लल्लू कुमार अव्वल दर्जे के आंदोलनकारी हैं और वहां जन समस्याओं को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन करते रहते हैं इसके चलते हुए धरना कुमार के नाम से काफी विख्यात है