ग्रेटर नोएडा के नेकपुर गांव निवासी रागिनी गायिका सुषमा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है वारदात के समय हमलावर हेलमेट लगाए हुए थे जिससे किसी की पहचान नहीं हो सकी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की पुलिस के अनुसार सुषमा को लगभग 4 गोली लगी है गोली लगने के तुरंत बाद ही गाड़ी में मौजूद उनकी महिला मित्र ने सुषमा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सुषमा के परिजनों ने बताया कि सुषमा का गांव में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण उसकी प्रसिद्धि से भी कुछ लोग जलते थे जिस कारण उनसे रंजिश मानने लगे थे ऐसे में सुषमा कई बार पुलिस को शिकायत देकर जान का खतरा बता चुकी है यही कारण था कि सुषमा राजनीति में अपनी पकड़ बनाना चाहती थी इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने बुलंदशहर पहुंची थी बुलंदशहर भाजपा के जिला अध्यक्ष हिमांशु मित्तल का कहना है सोमवार को सुषमा जिला कार्यालय पर पहुंची थी उसके साथ उनकी दो बहने भी आई थी जहां पर सुषमा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने की इच्छा जाहिर की थी इस पर उन्हें जल्द किसी कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का आश्वासन दिया गया था बताते चलें कि लगभग ढाई माह पहले सुषमा एसएसपी कार्यालय पहुंची थी जहां पर उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरा विवाह कर लिया है लेकिन पुराना पतियों में लगातार परेशान कर रहा है उन्होंने पति द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया पर खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की जानकारी दी थी पुलिस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही है वही पुलिस सुषमा के करीबियों से से भी पूछताछ कर वारदात की जानकारी जुटा रही है