विक्रेताओं के एकजुट संधर्षो का परिणाम ही है जो नोएडा में वैन्डिंग जोन बनाने की चल रही है प्रकिया - गंगेश्वर दत्त शर्मा
नोएडा, लम्बी लगाई और संधर्षो के बाद पथ विक्रेताओं को सुव्यवस्थित कर विस्थापित व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु नोएडा शहर में वैन्डिंग जौन बनाने और उसे लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। गुरूवार 17 अक्टूबर 2019 को भी वर्ष 2018 में जमा हुए आवेदनों जिन का सत्यापन हो चुका है उनका ड्रा किया गया इस अवसर पर इन्द्रिरा गांधी कला केन्द्र सैक्टर-6 नोएडा पर रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की सम्बोधित करते हुए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं विभिन्न पथ विक्रेताओं को एसोसिएनों व नगर पथ विक्रय समिति के पदाधिकारी दलीप पासवान, पूनम देवी, गणेश कुमार, चुन्नू पान्डे, सरोज गुप्ता, विनेाद पजियार, अमरजीत राय, बटेश्वर मिश्रा, रविन्द्र कुमार शाह, नवलेश कुमार, ओम नरायण ठाकुर आदि ने कहा कि वर्ष 2018 में जमा हुए फार्मो के जैसे जैसे सत्यापन हो रहा है वैसे-वैसे उनका ड्रा किया जा रहा है और यह प्रक्रिया जब तक जमा सभी फार्मो का सर्वे व ड्रा नहीं हो जायेगा यह प्रक्रिया जारी रहेगी और वर्ष 2018 में जमा आवेदनों की कार्यवाही पूरी होने के वाद वर्ष 2018 में जो दूकानदार आवेदन नहीं कर पाये थे उनके फार्म भर कर उनका भी सत्यापन कर ड्रा किया जायेगा और सभी को कानून के अन्तर्गत कवर किया जायेगा साथ ही उन्होंने पथ विक्रेताओं को सचेत करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार से भ्रमित ना हो और सर्वे व ड्रा करवाने या फार्म भरवाने के झासे में ना पड़े और ना किसी दलाल को कोई पैसा दे क्योंकि जो भी होगा नियम व कानून के हिसाब से ही होगा और हम सभी लोग पथ विक्रेताओं को हक व न्याय दिलवाने के लिए कटिबन्ध है।
कई जगह के पथ विक्रेताओं ने नेताओं से उत्पीडन व हटाने की कार्यवाही की शिकायतों को रखा जिस पर नेताओं ने कहा कि उत्पीडन की शिकायतों से प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया और उन्हें बता दिया गया है कि यदि प्राधिकरण व प्रशासन ने उत्पीडन की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई और पथ विक्रेताओं का त्योहार खराब किया जायेगा तो हम भी चुप नहीं बैठगे और फिर से आन्दोलन शुरूकर अधिकारियों की भी दिपावली खराब कर देगें।
गंगेश्वर दत्त शर्मा
जिलाध्यक्ष
सीटू -गौतमबुद्धनगर
9811595701