के सी शर्मा ( एडिटर ) "टैप न्यूज इंडिया" एवं (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) "आल इंडिया यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन" और रामजी पांडे /फाउंडर / एडिटर /टैप न्यूज़ इंडिया परिवार की ओर से सभी देशवासियों को महानवमीं और आयुध पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं*
खुशियों और आपका,
जन्म-जन्म का साथ हो,
सभी की जुबान पर आपकी
हंसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,
सर पर आपके मां दुर्गा
का सदा हाथ हो।
महानवमी और आयुध पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।
शरदीय नवरात्री के नौ दिन माता के भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं। शरदीय आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। माता के भक्त इस आखिरी दिन को महानवमी पर्व के रूप में मनाते हैं। पूरे नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां नव दुर्गों के अलग-अलग रूपों को भक्त पूजते हैं।आज ही के दिन आयुध पूजा की जाती है इसे अस्त्र पूजा के नाम से भी जाना जाता है। आयुध पूजा को दुर्गा पूजा का अभिन्न अंग माना गया है। इस पूजा का संबंध दशहरे से भी है। मान्यता है कि मां दुर्गा ने अपने शस्त्रों के सहारे ही अत्याचारी महिषासुर का वध किया था। इसलिए उपकरणों और औजारों की पूजा करने की परंपरा है।
के सी शर्मा